मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षक स्थानांतरण से जुड़ी कोई भी समस्या ई-शिक्षा कोष पर दर्ज कराई जाएगी। राज्य स्तर पर कोई भी आवेदन नहीं लिया जाएगा। स्थानांतरण को लेकर मुख्यालय में पहुंचने वाले शिक्षकों पर विभाग ने सख्ती की है। अपर मुख्य सचिव ने इसे लेकर निर्देश दिया है। जिला स्तर पर बनी स्थापना समिति में ही शिक्षकों की शिकायत पर सुनवाई होगी। अपर मुख्य सचिव ने डीईओ को निर्देश दिया है कि शिक्षक अगर मुख्यालय में आते हैं तो अधिकारियों की जवाबदेही बनेगी और इसपर कोई भी संज्ञान नहीं लिया जाएगा। डीएम की अध्यक्षता में गठित होगी कमेटी स्थानांतरण से जुड़ी समस्याओं को लेकर जिले में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित होगी। गठित जिला स्थापना समिति विचार कर कार्रवाई करेगी। विशेष स्थिति में अंतर जिला मामले राज्य स्तर पर विचा...