गोरखपुर, नवम्बर 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों ने एक फिजिशियन डॉक्टर के बैंक खाते से ऑनलाइन मरीज बनकर करीब 2.48 लाख की ठगी कर ली। मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर पूर्वी निवासी डॉ. जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के साथ हुआ है। उन्होंने इसकी सूचना साइबर थाना और 1930 हेल्पलाइन पर देकर खाते को तत्काल सील कराया। बुधवार को शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि 8 सितंबर 2025 की शाम करीब 4:15 बजे उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को मरीज बताया और ऑनलाइन परामर्श के लिए पैसे भेजने की बात कही। थोड़ी देर बाद कॉलर ने डॉक्टर से स्कैनर कोड (QR Code) मांगा। जैसे ही डॉक्टर ने कोड साझा किया, उनके पंजाब नेशनल बैंक, बशारतपुर शाखा के खाते से क्रमशः Rs.49,511, Rs.99,588 और Rs.99,588 की रकम ट्रांसफर ...