मैनपुरी, फरवरी 18 -- शहर के स्टेशन रोड पर संचालित पिज्जा संस्था पर बड़ा आरोप लगा है। शहर निवासी युवक ने बताया कि उसने ऑनलाइन आर्डर कर पिज्जा मंगवाया। जिसमें मटन का टुकड़ा निकला है। पिज्जा खाने से उसका धर्म भ्रष्ट हो गया, ये आरोप लगाकर युवक ने खाद्य निरीक्षक मैनपुरी से शिकायत की है। युवक की शिकायत पर खाद्य टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पिज्जा का नमूना लिया है। शहर निवासी सुधीर कुमार ने खाद्य निरीक्षक के नाम दिए शिकायती पत्र में कहा कि उसने 17 फरवरी की शाम वेज पिज्जा मंगाने का आर्डर किया। 7 बजे उसके घर पर संस्था में कार्यरत कर्मचारी पिज्जा दे गया। युवक ने कहा कि उसके परिवार ने पिज्जा खाना आरंभ किया। खाते समय पिज्जा के अंतिम बाइट में मांस का टुकड़ा निकला। जिसकी सूचना उसने कर्मचारी को दी लेकिन कर्मचारी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया...