मेरठ, नवम्बर 21 -- बलवंत नगर निवासी रविन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन देशी घी के दो कनस्तर ऑर्डर किए। कंपनी के प्रतिनिधि जयप्रकाश ने बीस प्रतिशत रुपया जमा कराया। इसके बाद उनसे कई बार में 14900 रुपया जमा कराया। रुपया जमा करने पर भी घी की डिलीवरी नहीं की। अब फोन करने पर उसे रिसीव नहीं किया जा रहा है। रविन्द्र की तहरीर पर मेडिकल थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...