फिरोजाबाद, जुलाई 26 -- यूपी के फिरोजाबाद से एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। जहां पुलिस ने अपने ही पति को जहर देकर हत्या को अंजाम देने वाली पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जहर व जहर देने वाला बर्तन बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक महिला ने पति को मारने के लिए ऑनलाइन जहर मंगाया था फिर दही में मिलाकर उसे खिला दिया था। प्रभारी निरीक्षक अंजीश कुमार सिंह व निरीक्षक अपराध सारदेव सिंह, महिला उप निरीक्षक राखी सिंह ने शुक्रवार को प्यार में पागल होकर प्रेमी के सहयोग से पति सुनील कुमार को उलाऊ थाना टूंडला की दो बार में जहर देकर हत्या करने वाली शशि को गिरफ्तार किया। शशि और प्रेमी यादवेंद्र के बीच में काफी समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। इसकी जानकारी किसी प्रकार सुनील को हो गई। उसने शशि पर उसके प्रेमी से मिलने जुलने पर रोक लगाने का...