शामली, दिसम्बर 3 -- क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज बाबरी के मुख्य द्वार के पास मिशन शक्ति टीम द्वारा कॉलेज क़ी छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव, महिला सुरक्षा, हेल्पलाइन नंबरों तथा छेड़छाड़ से संबंधित कानूनों की जानकारी देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को जागरूक किया गया। बुधवार को थाना बाबरी क़ी मिशन शक्ति टीम क़ी सदस्य ममता दीक्षित ने छात्राओं को बताया कि सोशल मीडिया पर आने वाले अनजान लिंक, फ्रेंड रिक्वेस्ट, फर्जी आईडी, पासवर्ड शेयरिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी से किस प्रकार बचा जा सकता है। साथ ही साइबर अपराध व ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग से जुड़े मामलों में तुरंत शिकायत दर्ज कराने की अपील भी की गई। उपनिरीक्षक धर्मपाल सिंह ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला संरक्षण हेल्पलाइन 181 सहित कई महत्वप...