पीलीभीत, फरवरी 20 -- नियमित टीकाकरण में मेडिकल कॉलेजों की सहभागिता तय करने के लिए आयोजित ऑनलाइन बैठक में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर इसके उद्देश्यों के बारे में बताया गया। बैठक में जेएसआई भारत डॉ. विवेक के मिश्रा ने यूआईपी गाइड लाइन व एमसीपी कार्ड के सही उपयोग के बारे में बताया गया। पीएसएम की तरफ से आरआई कार्यक्रम के लिए नोडल बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया। प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेजों को दिशा-निर्देश दिए गए। यह बैठक चिकित्सा शिक्षा विभाग की पहल पर हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...