मेरठ, जून 22 -- थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत नंदपुरी कॉलोनी निवासी एक युवक ने बेंगलुरु से अपनी मां के लिए ऑनलाइन मोबाइल बुक कर दिया। डिलीवरी होने पर जब परिजनों ने पैकेट खोल कर देखा तो उसमें से ईंट निकली। पीड़ित ने थाना कंकर खेड़ा में शिकायत दर्ज कराई है। नंदपुरी निवासी सरिता पत्नी महेश नन्द ने बताया कि उसका बेटा अमित बेंगलुरु में नौकरी करता है। अमित ने ऑनलाइन 18000 रुपये का मोबाइल बुक किया था जिसका पेमेंट उसने ऑनलाइन ही कर दिया था। शनिवार को डिलीवरी बॉय उनके घर पर पार्सल लेकर पहुंचा। पार्सल देकर डिलीवरी बॉय वहां से चला गया। जब सरिता देवी ने पैकेट खोलकर देखा तो उसमें ईंट मिली। परिजनों ने डिलीवरी बॉय को तलाशने का भी प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिल सका। पीड़ित परिजनों ने थाना कंकरखेड़ा में शिकायत दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...