मुजफ्फरपुर, अप्रैल 17 -- अपने शाही स्वाद के लिए विश्व भर में विख्यात बिहार के मुजफ्फरपुर की लीची नई छलांग लगाने जा रही है। जिले के लीची किसान और व्यापारियों के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र, मुशहरी के अतिथि गृह में बुधवार को ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी ब्लिंकिट के मार्केटिंग हेड ने इसको लेकर बिहार लीची एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ बैठक की। इसमें प्रतिदिन जिले से 10 से 12 टन लीची देश के विभिन्न महानगरों में पहुंचाने पर सहमति बनी। इससे किसानों की आय स्वतः बढ़ जाएगी। मुजफ्फरपुर की लीची को एक नया बाजार मिलेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि इससे यहां के व्यापारियों और किसानों को लीची की अच्छी कीमत मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के मार्केटिंग हेड सार्थक जैन के साथ बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बनी है...