नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे जालसाज को दबोचा है, जो कभी ऑनलाइन बीमा पॉलिसी खरीदवाने तो कभी किसी को कोई बड़ी डील कराने के नाम पर ठगता था। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी दीपक कुमार झा साहिबाबाद के पंचशील कॉलोनी में रहता था। वह अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लोगों को चूना लगाता था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटी है। इसके खिलाफ दिल्ली के कीर्ति नगर निवासी साहिल मनचंदा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी व इसके साथियो ने 2 लाख 80 हजार रुपये की कीमत के दो टन कप का ऑनलाइन ऑर्डर किया था तथा शिकायतकर्ता को उनके द्वारा दिए गए पते पर कप पहुंचाने का निर्देश दिया था। लेकिन माल पहुंचने के बाद आरोपियों ने उन्हें जो चेक दिया था, वह बाउंस हो ...