नई दिल्ली, फरवरी 24 -- विभिन्न प्रकार के बिल पेमेंट के लिए ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। बीते एक साल में इसके ट्रांजैक्शन का आंकड़ा चार गुना तक बढ़ गया है। इसके लिए खास तौर पर भारत बिल पेमेंट प्रणाली (BBPS) का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसके बाद टोल पर पेमेंट के लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (NETC) का उपयोग भी बढ़ रहा है। बीबीपीएस का इस्तेमाल बिजली, टेलीफोन, डीटीएच, गैस, पानी व अन्य बिलों का ऑनलाइन पेमेंट करने में किया जा रहा है। प्रतिशत के आधार पर देखा जाए तो इसके ट्रांजैक्शन की संख्या जनवरी 2024 की तुलना में जनवरी 2025 में करीब चार गुना तक बढ़ गई है। जनवरी 2024 में यह 24.6 प्रतिशत था, जो बीते महीने 97.4 प्रतिशत हो गई है। इसी तरह इससे जुड़ी धनराशि के आंकड़ों में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है। जनवरी 2024 में य...