गाज़ियाबाद, नवम्बर 23 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में रहने वाले युवक ने आईफोन की ऑनलाइन खरीदारी करने के चक्कर में दो लाख रुपये गंवा दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। तिगरी गोल चक्कर स्थित शगुन फार्म हाउस निवासी जसवीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा आशु कुमार अपना इंस्टाग्राम अकाउंट चला रहा था। इसी दौरान सुदर्शन गैजेट स्टोर नाम के इकाउंट पर आईफोन का विज्ञापन देखा। इसके बाद बेटे ने विज्ञापन पर प्रतिक्रिया देनी शुरू की। जसवीर सिंह का कहना है कि विज्ञापन में आईफोन के आकर्षक दाम दिखाए गए थे। इसके बाद उनके बेटे ने विज्ञापन में दिए व्हाट्सऐप नंबर से बातचीत शुरू कर दी। आरोप है कि जालसाजों ने सबसे पहले रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर एख हजार रुपये ट्रांसफर कराए और फिर ऑर्डर पुष्ट...