मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में ऑनलाइन फॉर्म जमा करने का भी विकल्प है। इसके तहत मतदाता घर बैठे व कहीं से अपना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। ऑनलाइन जमा किए जाने के बाद इसका बीएलओ से वेरिफिकेशन कराया जाना है। अब ऐसे मतदाताओं के मोबाइल पर कॉल आ रहा, जिन्होंने ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म नहीं भरा है। कॉल करने वाले की ओर से कहा जा रहा है कि उन्हें बताया गया है कि आपने ऑनलाइन फॉर्म भरा है। इसका वेरिफिकेशन किया जाना है। इस तरह के फोन कॉल से मतदाता परेशान हैं। बिना भरे ही दिखा रहा ऑनलाइन सब्मिट : कई मतदाताओं ने बताया कि उन्होंने अबतक फॉर्म नहीं भरा है। अपना फॉर्म बीएलओ को नहीं सौंपा है। इसके बाद भी उनका फॉर्म ऑनलाइन सब्मिट दिखा रहा है। वेरिफिकेशन के लिए उनके पास कॉल आ रहा है। उन्हें अब इस बात की चिंता है कि अगर वह...