दुमका, अगस्त 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका एवं टीनी टॉट्स स्कूल में ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा तृतीय तक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों द्वारा आकर्षक और मनमोहन कृष्ण और राधा बनकर ऑनलाइन अपनी तस्वीर कक्षा व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की गई। इसमें से चुने गए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। यह प्रतियोगिता विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी एवं सीसीए के विभाग अध्यक्ष सुनील कुमार के दिशा निर्देशन में आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। फोटो संख्या...