कानपुर, दिसम्बर 21 -- कानपुर देहात। स्वास्थ्य मेलों में आंकड़ेबाजी पर नियंत्रण के लिए ऑनलाइन फीडिंग शुरू होने से पहले ही दिन मरीजों की संख्या आधी हो गई।रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित मुख्यमत्री स्वास्थ्य मेले में कई जगह जहां दोपहर तक सन्नाटा पसरा रहा। वहीं जिले में कुल 1344 मरीज ही मेलों में इलाज कराने पहुंचे। इस मौके पर 19 मरीजों की आंख की जांच व 57 की आभा आईडी बनाई गईं। जबकि इसके पहले के मेलों में मरीजों की संख्या 2500 से तीन हजार के बीच दिखती थी। जनपद में मौसम बदलने के बाद वायरल, के साथ खांसी, जुकाम का प्रकोप बढ़ रहा है। जबकि बढ़ते प्रदूषण से चर्मरोग से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। शासन ने अब मेले में ऑन लाइन फीडिंग की व्यवस्था शुरू कराई है। इसके चलते पिछले हफ्ते मेले में दर्शाए गए 2919 मरीजों के...