लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 8 -- बिजली विभाग द्वारा संचालित की गई एक मुश्त समाधान योजना में कई बड़े बकायेदारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में मायूसी हाथ लग रही है। पावर कॉरपोरेशन द्वारा बकायेदारों से वसूली के लिए प्रदेश भर में लागू की गई बिजली बिल राहत योजना (ओटीएस) दिन तकनीकि व प्रशासनिक अव्यवस्था का शिकार हो गई। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत उपभोक्ताओं को बकाये पर लगे ब्याज में 100 प्रतिशत माफी और मूलधन में पहली बार 25 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जाना है। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को पावर कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है,कई ऐसे उपभोक्ता है जो पंजीकरण के लिए उपखंड पहुंच रहे है,लेकिन उनको छूट का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मैगलगंज व बरबर विद्युत उपखंड से जुड़े औरंगाबाद राजू,फ़रिया पिपरि...