मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। ऑनलाइन फर्जी ट्रेडिंग व गेमिंग साइट्स सहित विभिन्न प्रकार के साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के मास्टर माइंड साहेबगंज थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव के अभिषेक कुमार के घर पर गुरुवार की रात छापेमारी की गई। उसके बड़े भाई विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके घर की तलाशी लेने पर 15 लाख 88 हजार 139 रुपये, एक लैपटॉप, एक आईपैड, एक मॉनिटर, एक पेन ड्राइव, छह मोबाइल, एक बाइक, एक नोट गिनने की मशीन, एक वाई-फाई, एक वाई-फाई राउटर, विभिन्न बैंकों का 13 डेबिट कार्ड, विभिन्न बैंकों के आठ पासबुक, तीन चेकबुक, रुपयों से भरा एक डिजिटल कैश चेस्ट बॉक्स (लॉकर) जब्त की गई है। डिजिटल कैश चेस्ट लॉकर को खोलवाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। मास्टर माइंड अभिषेक फरार है। उसकी गिरफ्तारी ...