गाज़ियाबाद, अगस्त 6 -- गाजियाबाद। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर दवाओं की बिक्री को रोकने की मांग को लेकर बुधवार को गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। दवा व्यापारियों को उद्योग व्यापार मंडल का भी समर्थन मिला। व्यापारियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) के निर्देश पर गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन (जीसीए) ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। संगठन के अध्यक्ष राजदेव त्यागी ने कहा कि दवाओं की अवैध ऑनलाइन बिक्री पर राज्य औषधि प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है। इसके कारण ऑनलाइन फार्मेसी प्लेटफार्म के माध्यम से दवाओं की अवैध बिक्री के बढ़ रही है और खुदरा कारोबारी के साथ नागरिकों के स्वास्थ्य भी खतरे में पड़ रहा है। उन्ह...