जमशेदपुर, अप्रैल 26 -- केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए गए मिशन कर्मयोगी अभियान के तहत विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। मिशन कर्मयोगी पोर्टल पर रजिस्टर्ड शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को उनके विभाग और पद के अनुरूप ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के जरिए शिक्षकों को स्मार्ट तरीके से काम करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद शिक्षकों को कई अहम टॉपिक पर विशेषज्ञों द्वारा मौजूदा प्रदर्शन के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन एवं आउटपुट देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। यूजीसी की ओर से इसके लिए कोल्हान विश्वविद्यालय को शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। बता दें कि नेशनल प्रोग्राम फॉर सिविल सर्विसेज कैपेसिटी बिल्डिंग (एनपीसी...