संभल, दिसम्बर 10 -- नगर पालिका परिषद में मंगलवार को नगर विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत मंगलवार को मुरादाबाद मंडल के सभी नगर निकायों के लिए ट्रेनिंग पार्टनरों के साथ एक ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में निकायों के अधिकारी, कर्मचारी और प्रशिक्षण पार्टनर शामिल हुए। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के दौरान स्रोत स्थल पर ही कचरे को अलग-अलग करने की तकनीक समझाना था। शासन स्तर पर कचरा प्रबंधन से जुड़े मास्टर ट्रेनरों और विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घरों से निकलने वाले कचरे को दो श्रेणियों गीला और सूखा में अलग करना बेहद जरूरी है। इस प्रक्रिया से कचरे की प्रोसेसिंग आसान होती है और पर्यावरण पर बोझ कम होता है। प्रशिक्षण में घरों में होम कंपोस्टिंग अपनाने पर विशेष बल दि...