बरेली, दिसम्बर 16 -- निर्धारित तिथि के बाद किसी भी छात्र की सीट नहीं लॉक की जाएगी ऑनलाइन प्रवेश की तिथि 17 व 18 दिसंबर निर्धारित की गई बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए पंजीकृत एवं पूर्व से प्रवेशित ऐसे छात्र जिनका समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन प्रवेश नहीं हो सका है उन्हें अंतिम मौका मिला है। कुलसचिव हरिश चंद ने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश सुनिश्चित करने की तिथि 17 व 18 दिसंबर निर्धारित की गई है। संबंधित महाविद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे शासन, विश्वविद्यालय एवं नियामक संस्थाओं के नियमों तथा आरक्षण प्रावधानों के अंतर्गत समय से प्रवेश सुनिश्चित कराएं, ताकि छात्र परीक्षा आवेदन पत्र भर सकें। वहीं बरेली कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि महाविद्यालय में स्नातक-परास्न...