चाईबासा, जनवरी 23 -- चाईबासा, संवाददाता। उपायुक्त चन्दन कुमार ने निर्देश दिया है कि हर हाल में शिक्षकों को ई-विद्या वाहिनी पर उपस्थिति सुनिश्चित करना है। उन्होंने इस सम्बन्ध में जांच कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया है कि किस परिस्थिति में किन-किन शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन प्रविष्टियां दर्ज नहीं की जा रही है। अगर लगातार एक ही शिक्षक समूह द्वारा ऑनलाइन प्रविष्टियां दर्ज नहीं किया जा रहा है, तो ऐसे शिक्षकों को तत्काल चिन्हित कर सेवा संहिता के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त ने जिला समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को जिला में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता कार्यालय के माध्यम से संचालित परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों में प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया। बैठक में ई-विद्या वाहिनी पर छात्र एवं शिक्षकों की उपस्थिति प्...