मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ब्रह्मपुरा के गफुर बस्ती के पास रेलवे लाइन पर दो टुकड़ों में मिले युवक के शव की पहचान गुरुवार को किया गया। उसकी पहचान पूर्वी चंपारण के शिकारगंज थाना क्षेत्र के हरसेन निवासी उपेंद्र मंडल के पुत्र राजा मंडल (25) के रूप में हुई। बेटा के बुधवार की रात घर नहीं पहुंचने के बाद परिजन उसकी खोज में रेल थाना पहुंचे थे। जहां उन्हें जानकारी देकर सदर थाना भेजा गया। वहां पर तस्वीर देखकर पिता उपेंद्र मंडल ने उसकी पहचान की। साथ ही अपना बयान भी दर्ज कराया। पिता उपेंद्र मंडल के बयान के आधार पर सदर थाना की पुलिस यूडी केस दर्ज की है। साथ ही शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया। पिता उपेंद्र मंडल ने बताया कि उसका बेटा राजा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बुधवार की सुबह मुजफ्फरपुर के ऑनलाइन परीक्षा ...