एटा, जून 23 -- आयुष विभाग से ऑनलाइन योग पर निबंध, स्लोगन चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को जनेश्वर मिश्र हॉल में अलीगढ़ मंडल आयुक्त संगीता सिंह, डीएम प्रेम रंजन सिंह ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में जलेसर के योगा ऑर्बिट फाउंडेशन के प्रतिभागियों में आदर्श इंटर कॉलेज से अर्जुन को योगासन, उमेश योगासन, आलोक कुमार को स्लोगन, नैंशी को चित्रकला, एमजीएम इंटर कॉलेज से काकुल को योगासन, राजकीय विश्वविद्यालय जलेसर से सुमित कुमार को निबंध, रिचा कुमारी को योगासन एवं स्लोगन प्रतियोगिता, नवोदय विद्यालय एटा से अभिषेक को निबंध-स्लोगन, शीलेंद्र कुशवाह को निबंध प्रतियोगिता में और अनिल कुशवाह योग गुरु को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक संजीव दिवाकर, नगर पालिका अध्यक्ष गोरी वर्मा, ...