हापुड़, दिसम्बर 14 -- हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला प्रहलाद नगर निवासी व्यक्ति के साथ साइबर ठगों ने 8.17 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर ठगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला प्रहलाद नगर निवासी मनोज कुमार ने बताया कि 28 अक्तूबर को उसके व्हाट्स एप पर एक अन्य व्हाट्स एप के माध्यम से मैसेज प्राप्त हुआ। जिसमें ऑनलाइन होटल रिव्यू कर उस पर गूगल मैप पर 5 रेटिंग देने पर धन कमाने का ऑफर दिया गया। पीड़ित ने इसकी भागीदारी स्वीकार कर ली। इसके बाद साइबर ठगों ने टेलीग्राम के माध्यम से एक लिंक भेजकर उसे एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। पीड़ित से रुपये निवेश कर कुछ टॉस्क को पूरा करने के बाद धन कमाने का लालच दिया गया था। इसी दिन साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से उसकी बात कराई और उस व्यक्ति ने एक लिंक के माध्यम ...