नई दिल्ली, मई 24 -- आपने भी किसी को कुछ राशि उधार दी है और उसे ऑनलाइन तरीके से वापस लेने की सोच रहे हैं, तो आपको ऐसा करने के पहले दो बार सोचना होगा। क्योंकि हो सकता है कि आपने जिस खाते में उधार दी गई राशि वापस ली हो, उसे बैंक वाले साइबर फ्रॉड की शिकायत के कारण फ्रीज कर दिया हो। हाल के दिनों में कुछ ऐसे ही मामले सामने आए हैं, जिनमें उधार की रकम गूगल पे या अन्य ऑनलाइन तरीके से उधार देने वालों के खाते में भेजा। बाद में चुकानेवाले ने अपने शाखा बैंक से ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत कर उधार देनेवालों के खाता फ्रीज करा दिए। वहीं उधार देनेवालों को इसकी भनक उस समय लगी, जब वे अपने खाता से लेन देन नहीं हो पाने पर अपने बैंक शाखा से सपंर्क किया। उस समय बताया कि साइबर फ्रॉड की शिकायत के कारण उनके खाता को फ्रीज कर दिया गया है। इस दौरान साइबर सेल वालों ने जब...