रांची, अगस्त 31 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के न्यू पोखरटोली निवासी दुकानदार अंकित कुमार ने फर्जी ऑनलाइन पेमेंट के जरिये 2.70 लाख ठगने के आरोप में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कृष कुमार, गोलू कुमार, आयुष कुमार और हर्ष कुमार को आरोपी बनाया है। आरोप लगाया कि पिछले नौ माह से कुछ युवक उसकी दुकान से प्रतिदिन हजारों रुपए का चाय-नाश्ता समेत अन्य सामान ले रहे थे। भुगतान के बदले फर्जी यूपीआई ऐप के जरिए पेमेंट स्क्रीनशॉट दिखा देते थे। इन्हीं युवकों में से एक के साथ आए एक शख्स ने ही इसकी जानकारी दी। उन्होंने जब पिछले पेमेंट की जांच की तो ठगी का पता चला। पकड़े जाने पर युवकों ने पैसे देने की बात कही। लेकिन इनके अभिभावकों ने पैसे देने से इनकार कर दिया और हत्या की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...