मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र की तरह आयोजना क्षेत्र का नक्शा भी ऑनलाइन बनेगा। इसको लेकर नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने एमएससीएल (मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड) को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि वर्तमान में उपलब्ध कराए गए पोर्टल पर आयोजना क्षेत्र के नक्शों को पारित करने की सुविधा नहीं है। बीते 13 मई को मेयर निर्मला साहू की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्तायी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आयोजना क्षेत्र के नक्शा की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...