रांची, जुलाई 10 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर खूंटी के एक युवक से 3.78 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। कांके के सेमनटोली के रहने वाले आशीष मसीह ने इस संबंध में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। आशीष ने पुलिस को बताया कि 25 मार्च की सुबह सवा ग्यारह बजे उन्हें एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें पार्ट टाइम ऑनलाइन काम करने का प्रस्ताव दिया गया था। इसके बाद उन्हें टेलीग्राम के एक ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उन्हें बड़े होटलों को रेटिंग देने जैसे सरल कार्य के बदले 200 रुपये का भुगतान किया गया। इससे उनका विश्वास और बढ़ गया। आगे उन्हें पेड टास्क करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिसमें पहले टास्क के बाद उनकी आईडी ब्लॉक कर दी गई और उसे अनब्लॉक कराने के लिए 40,000 रुपये की मांग की ग...