बुलंदशहर, सितम्बर 24 -- डीएम श्रुति की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। बैठक में अक्तूबर में संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान को लेकर संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपते हुए माइक्रोप्लान बनाने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में ऑनलाइन पर्चा पर मरीजों को मोबाइल नंबर दर्ज करने और निजी अस्पतालों से अधिक सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि शासनादेश के अनुसार अभियान को सम्पूर्ण रूप से जिलेभर में संचालित कराया जाए। ऑनलाइन पर्चा पर मरीजों का मोबाइल नंबर करें दर्ज संचारी रोग और दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियत्रण पाने के लिए संबंधित विभाग समन्वय रखें। स्वच्छता के लिए बेहतर व्यवस्था की जाए। वाहक नियंत्रक गतिविधियां व्यापक रूप से आयोजित की जाएं। ...