बस्ती, अक्टूबर 9 -- बस्ती। खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिले में सांसद व विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन करेगा। विधायक खेल स्पर्धा में भाग लेने के लिए युवाओं व खिलाड़ियों को पंजीयन कराना पड़ेगा। इस आशय का निर्देश महानिदेशक युवा कल्याण ने दिया है। यह जानकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी राम प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विधायक खेल स्पर्धा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन होगा। यह पंजीयन युवा साथी पोर्टल पर किया जाएगा। http://yuvasathi.in पर खिलाड़ी अपना विवरण अंकित कर सकते हैं। पंजीयन के लिए उन्हें अपना जन्मतिथि संबंधी प्रमाण पत्र और आधार अपलोड करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...