रांची, जुलाई 23 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। किशोरगंज रोड नंबर सात की रहने वाली सपना वर्मा से ऑनलाइन नौकरी देने का झांसा देकर 2.30 लाख की ठगी कर ली गई है। सपना वर्मा ने साइबर थाने में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। सपना वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन नौकरी के लिए जून 2025 को एक वेबसाइट पर अपना परिचय पत्र दिया था, जिसके बाद उन्हें एक युवती ने फोन किया। खुद को अमेजन का अधिकारी बताया। रजिस्ट्रेशन के लिए दो हजार रुपए की डिमांड की, जिसे सपना ने भुगतान कर दिया। इसके बाद अमेजन का एचआर हेड बनकर एक महिला ने उन्हें फिर से फोन किया। तरह-तरह की बात कहकर उनसे 17 बार में 2.30 लाख रुपए ले लिया। लेकिन, उन्हें न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस हुए। इसके बाद वह साइबर थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

हिंदी हिन्द...