अमरोहा, जून 30 -- साइबर थाना पुलिस ने ट्रेसिंग के बाद नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साठ ठगी करने वाले गैंग का राजफाश किया है। दबोचे गए आरोपियों में दो सगे भाई हैं जो चचेरे भाई के साथ मिलकर गैंग ऑपरेट कर रहे थे। मामले में दो युवती समेत तीन आरोपी अभी हत्थे नहीं चढ़े हैं। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से लैपटाप, दस मोबाइल व 11 सिम बरामद करने का दावा किया है। गैंग अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बना चुका था, इसका सटीक आंकड़ा फिलहाल पुलिस के पास नहीं है। चालान करने के बाद रविवार को तीनों आरोपियों को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। रिमांड मंजूर होने पर पुलिस ने जहां से तीनों को बिजनौर जेल भेज दिया। आंध्र प्रदेश के श्रीसत्या साईं के थाना व कस्बा कादरी टाउन निवासी आदिल कोडरू ने बीते दिनों भारत सरकार के प्रतिबिंब पोर्टल पर एक मोबाइल नं...