नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पश्चिमी जिला साइबर पुलिस ने ऑनलाइन नौकरी देने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मंगलवार को इस गिरोह से जुड़े तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया, जो सीधे तौर पर चीनी नागरिकों से संपर्क में थे। गिरफ्तार आरोपियों में 43 वर्षीय सब्बीर अहमद, 32 वर्षीय मोहम्मद सरफराज और 20 वर्षीय मोहम्मद दिलशाद शामिल हैं। ये आरोपी व्हाट्सऐप और टेलीग्राम के जरिये चीन में बैठे ठगों से समन्वय कर रहे थे और ठगी के लिए भारतीय बैंक खातों का नेटवर्क उपलब्ध कराते थे। बैंक खातों से 2.6 करोड़ का लेनदेन मिला पुलिस ने इनके कब्जे से पांच लाख रुपये नकद, पांच मोबाइल फोन, 10 बैंक पासबुक और 14 चेकबुक बरामद किए हैं। जांच में पता चला है कि आरोपियों द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक खातों से लगभग 2.6 कर...