काशीपुर, सितम्बर 7 -- काशीपुर, संवाददाता। ऑनलाइन नौकरी की तलाश में बिना बताए घर से निकली छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। मां ने आगरा निवासी एक युवक पर बेटी को भागा लेने की आशंका जताई है। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी 18 वर्षीय बेटी बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है, जो काफी दिन से ऑनलाइन नौकरी की तलाश में थी। इस दौरान उसका संपर्क आगरा निवासी युगल किशोर पांडेय पुत्र राधेश्याम पांडेय से हुआ। आरोप है कि बीते 13 अगस्त को उसकी बेटी के फोन पर युगल ने बताया था। इसके बाद उसकी बेटी घर से चली गई। आरोप है कि युवक ने उसकी बेटी को गायब किया गया है। कुंडा थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है...