रांची, अगस्त 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। होटवार में रहने वाले अजय गाड़ी को साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर 15.42 लाख रुपए की ठगी कर ली। अजय गाड़ी ने साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा है कि ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने उन्हें टेलीग्राम ऐप से जोड़ा। 27 जुलाई से दो अगस्त के बीच उन्हें कई टास्क दिए गए और छोटा-मोटा मुनाफा भी दिया गया। इसी बीच उनसे बड़ी रकम निवेश कराया गया। मगर उन्हें न तो मुनाफा दिया गया और न ही राशि ही लौटायी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...