अमरोहा, जनवरी 14 -- साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग 17 हजार रुपये नकद, लैपटॉप, मोबाइल और फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। अमरोहा एसपी अमित कुमार आनंद ने मंगलवार शाम यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संभल जिले के नूरिया सराय निवासी मोहम्मद फहीम पुत्र जरीफ हुसैन और मुरादाबाद के कुंदन नगर निवासी विशाल पुत्र जय प्रकाश के रूप में हुई है। उनके दो साथी रोहन यादव (मुरादाबाद) और शाहबाज अहमद (बिजनौर) अभी फरार हैं। ये आरोपी ऑनलाइन नौकरी पोर्टलों पर सक्रिय रहते थे। वे नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को निशाना बनाते थे और उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में पहले भी ठगी के कई मामले दर्ज ह...