विकासनगर, अगस्त 16 -- साइबर ठगों ने ऑललाइन जॉब और मुनाफे का लालच देकर एक छात्रा से 90 हजार से अधिक रुपये ठग लिए। साइबर ठगों ने ऑनलाइन टास्क करवाकर पहले उसके अकाउंट में कुछ पैसे डाले। जिससे छात्र झांसे में आ गया और मुनाफे के फेर में धोखाधड़ी का शिकार हो गया। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि अभिषेक सिंह राणा पुत्र अर्जुन सिंह राणा निवासी न्यू ब्वॉयज रेसीडेंसी हॉस्टल डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने तहरीर दी है। बताया कि उसके व्हॉट्सऐप नंबर पर अज्ञात मैसेज आया। जिसमें जानकारी दी गई कि उनके पास आईआईएफएल फाइनेंस एपन होल्डिंग कंपनी की फ्रेंचाइजी है। वह रेस्टोरेन्ट को फाइव स्टार रेटिंग तथा रिव्यू देने तथा इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग का कार्य करते हैं। इसके लिए उन्होंने उसे ऑनलाइन जॉब आफर ...