दरभंगा, फरवरी 23 -- शहरी क्षेत्र में छोटे-बड़े दो सौ से अधिक कोचिंग संस्थान कई चुनौतियों से जूझ रहे हैं। कोचिंग संचालकों की परेशानी है कि बड़े संस्थानों की ऑनलाइन क्लास ने उन्हें काफी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे संस्थान दो से चार हजार रुपये में पूरे साल पढ़ाने का दावा करते हैं लेकिन स्थानीय स्तर पर अभिभावकों को हर माह फीस देनी होती है। ऐसे में बच्चे ऑनलाइन क्लास ज्वाइन कर लेते हैं। इससे कोचिंग में छात्रों की उपस्थिति प्रभावित हुई है। कोचिंग संचालकों का दर्द है कि संचालन से जुड़े सख्त नियमों व छात्रों की घटती संख्या के कारण उनके अच्छे शिक्षक पलायन कर जाते हैं। इसके अलावा कोचिंग संस्थान के आसापस खुले नाले, जर्जर सड़क, जलजमाव, गंदगी का अंबार व आसपास मंडराते शोहदों ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है। संचालकों का कहना है कि बारिश के दौरान खुले नाले से हादसे ...