नई दिल्ली, मई 5 -- ग्राहक नहीं होने की वजह से दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों का महीना का वेतन देना भी मुश्किल हो गया है। सोमवार को हिन्दुस्तान के अभियान 'बोले हाथरस' के तहत टीम ने शहर के घंटाघर गांधी चौक पर पहुंचकर इलेक्ट्रॉनिक सामान विक्रेताओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। इलेक्ट्रोनिक सामान के विक्रेता राकेश कुमार और दिनेश चंद ने बताया कि एक समय वह हुआ करता था। गर्मियों और सर्दियों का सीजन शुरू होने के साथ ही इलेक्ट्रोनिक सामान की मांग बढ़ जाया करती थी। इसके लिए व्यापारी काफी दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर देते थे। सीजन के मुताबिक सामान मंगाया करते थे, जिससे की सीजन में सामान की कोई कमी न रहने पाया। गर्मियों के दिन शुरू होने के साथ ही कूलर, पंखा और एसी की डिमांड बढ़ा जाया करती थी। हाथरस के अलावा जिले के दूसरे कस्बों से ग्राहक खर...