प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ट्रांसपोर्ट नगर की एक महिला से निवेश के नाम पर 55 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। महिला ने साइबर क्राइम थाने में तीन नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। ट्रांसपोर्ट नगर की आराधना त्रिपाठी की तहरीर के अनुसार 29 नवंबर 2024 को एक ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के कार्यकारी निदेशक कृष्णा अय्यर और सहायक मिनी नायर ने उन्हें व्हाट्एप ग्रुप में जोड़ा। मिनी नायर ने निवेश योजनाकी जानकारी देते हुए शेयर खरीदने की सलाह दी। उनकी कंपनी के कस्टमर सर्विस मैनेजर अजीत ने पहले मोबाइल पर एक एप डाउनलोड कराया। पहली बार में एक लाख रुपये जमा कराए। इसके बाद अलग-अलग बैंक खातों में कई बार में कुल 55 लाख रुपये ट्रांसफर कराए गए। जब आराध...