नई दिल्ली, मार्च 6 -- -- अपराध में इस्तेमाल चार मोबाइल फोन बरामद नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस ने गत दो दिनों में ऑनलाइन निवेश में मुनाफे का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले दो जालसाजों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने आरकेपुरम निवासी एक शख्स से 39.5 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपियों की पहचान राजस्थान, जयपुर के विकासनगर निवासी कुलदीप चौधरी और जौनपुर, उत्तर प्रदेश निवासी रंजय सिंह के रूप में हुई है। इनके कब्जे से ठगी में इस्तेमाल चार मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, मामले में मिली शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मनी ट्रेल की मदद से रंजय सिंह की पहचान की। पीड़ित के खाते से करीब चार लाख रुपये रंजय स...