देहरादून, जुलाई 10 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। ऑनलाइन निवेश कर कमाई के झांसे में आकर रुड़की निवासी व्यक्ति ने 66.21 लाख रुपये गंवा दिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध थाना देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रुड़की निवासी मुनेश कुमार ने साइबर अपराध थाने में शिकायत की। बताया कि बीते सात मई को उन्होंने गूगल पर निवेश के लिए जानकारी खोजी। जहां उन्हें जुडाह मुराजिक नाम के फेसबुक पेज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक फर्जी वीडियो दिखा। इस वीडियो में दावा किया गया था कि 21,000 रुपये का निवेश करने पर सात दिनों में 6.5 लाख रुपये का मुनाफा मिलेगा। इस झांसे में आकर मुनेश ने फेसबुक पेज पर दिए गए पंजीकरण लिंक पर अपनी जानकारी भर दी। तब उन्हें यूके के नंबर से फोन आने शुरू हुए। कॉल करने वाले ने खुद को क्रिप्टो प्रो मार्केट्स का अ...