उरई, दिसम्बर 2 -- उरई। यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा ऑनलाइन बनाए गए एग्जाम सेंटर में अभी से खामियां दिखाई दे रही हैं। कई विद्यालयों को अत्यधिक दूरी होने के बावजूद भी परीक्षा केंद्र की सूची में डाल दिया गया है जबकि कई ऐसे विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया है जहां क्षमता से अधिक छात्रों का आवंटन कर दिया गया है। बिना जांचे परखे बनाए गए ऐसे परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कराई जा रही हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र की माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा ऑनलाइन सूची जारी होने के बाद ऑनलाइन आपत्तियां 4 दिसंबर तक मांगी गई हैं। लेकिन परिषद द्वारा ऑनलाइन निर्धारण किए गए परीक्षा केंद्र में खामियां ही खामियां दिखाई दे रही हैं।एसआर इंटर कॉलेज उरई के छात्रों का परीक्षा केंद्र...