बक्सर, अगस्त 14 -- युवा के लिए ----- बोले सांसद ग्रामीण छात्राओं की पढ़ाई बीच में रुकने का खतरा बढ़ गया है परिवहन, अतिरिक्त खर्च और सामाजिक सुरक्षा की चुनौतियां बक्सर, हमारे संवाददाता। बिहार में उच्च शिक्षा के लिए लागू की गई है। इसके तहत ऑनलाइन नामांकन एवं कॉलेज आवंटन प्रणाली अपनायी जा रही है। इसे लेकर स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह ने गहरी चिंता व्यक्त की है। इसे लेकर सांसद ने राज्यपाल को पत्र लिखा है। सांसद का कहना है कि इस प्रणाली से छात्रों के भविष्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। नई व्यवस्था के तहत लॉटरी जैसे तरीके से कॉलेज आवंटित किए जा रहे हैं। जिसके चलते छात्र-छात्राओं को अपने घर से 50 से 70 किलोमीटर दूर कॉलेजों में दाखिला लेना पड़ रहा है। आर्थिक रूप से पिछड़े राज्य होने से 90 प्रतिशत अभिभावकों की मासिक आय सीमित है। यह प्रणाली छात्रो...