फिरोजाबाद, सितम्बर 24 -- फिरोजाबाद। बार-बार निर्देशों के बाद भी हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों द्वारा छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति नहीं लगाई जा रही है तो वहीं इन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की भी ऑनलाइन हाजिरी नहीं दी जा रही है। प्रयागराज से समीक्षा कर रहे सचिव माध्यमिक शिक्षा ने भी फिरोजाबाद की इस खराब स्थिति पर नाराजगी जताई। इस पर अधिकारी गंभीर हो गए हैं तथा उन्होंने सख्त आदेश दिए हैं कि ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाने वाले छात्रों को गैरहाजिर माना जाएगा तथा इनकी उपस्थिति 75 फीसद से कम मानते हुए पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। बताते चलें कि कक्षा नौ से 12 तक अध्ययनरत छात्र छात्राओं एवं कार्यरत शिक्षकों की माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन हाजिरी लगाने के निर्देश हैं। स्कूलों में पठन-पाठन कार्य के सुचारू संचालन के लिए शिक्षकों एवं छात्रों ...