बागपत, सितम्बर 25 -- काठा और मवीकलां गांव से देशभर में ऑनलाइन नकली किताबें बेचे जाने का भंड़ाफोड़ हुआ है। कंपनी के जांच अधिकारी ने दोनों स्थानों पर छापेमारी की, तो वहां दो कंपनियों की बड़ी संख्या में नकली किताबें बरामद हुई। जिसके बाद जांच अधिकारी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बागपत कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उत्कर्ष राज ओझा निवासी एटीएस ट्रियम्स गुरुग्राम हरियाणा ने बताया कि वर्तमान में वह भारतीय भवन पब्लिसर्श एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स, न्यू सरस्वती हाउस इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, धनपत राय पब्लिकेशन का अधिकृत अधिकारी है। बताया कि नकली पुस्तके छापने व बेचने के मामले में तीनों कंपनियों ने मुझे जांच अधिकारी अधिकृत किया हुआ है। बताया कि कुछ दिनों से उन्हें मवीकलां और काठा गांव में उ...