बिजनौर, मई 3 -- थाना साइबर क्राइम बिजनौर ने अप्रैल माह में जनपद के 23 लोगों के साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी में ठगे गए करीब 10, 22, 556 रुपये पीड़ितों के बैंक खातों में वापस कराए गए। सबसे ज्यादा शहर कोतवाली व चांदपुर क्षेत्र में छह-छह लोगों से आनलाइन ठगी की गई थी। अप्रैल माह में जनपद के 23 लोग आनलाइन ठगी का शिकार बने थे। जिनकी रिपोर्ट जिले में थानों व साइबर थाने में दर्ज की गई थी। साइबर ठगों ने लोगों से करीब 10, 22, 556 रुपये की आनलाइन ठगी की थी। थाना साइबर क्राइम ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आई शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए विधिक कार्यवाही की। थाना साइबर क्राइम ने पीड़ितों के बैंक खातों से धोखाधड़ी से निकाले गए रुपयों को वापस कराया। कोतवाली शहर क्षेत्र से यूपीआई द्वारा 40,000, 16,100, 18,680, 31,000 व 3,,036 थाना चांदपुर क्षेत्र में 40,000...