श्रीनगर, मई 31 -- कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने मनी वैरिफिकेशन के नाम पर 1 लाख 15 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा दिया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि बीते 28 नवम्बर 2024 को सुदामा प्रसाद निवासी श्रीकोट ने कोतवाली श्रीनगर में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि लॉन्ड्रिंग और वैरिफिकेशन के नाम पर झांसा देकर 1 लाख 15 हजार 244 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है। शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने कोतवाली श्रीनगर में मामला पंजीकृत किया। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को तलाश के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर जयपाल नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। पुलिस ने संदिग्ध बैक खातों, बैंक डिटे...