मेरठ, अप्रैल 19 -- डाक्टरों के क्लीनिक में मेडिकल स्टोर संचालित होने और दवा की ऑनलाइन बिक्री के विरोध में शुक्रवार को खैरनगर के दवा कारोबारियों ने दोपहर 12 बजे तक अपनी दुकानें बंद रखीं। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कुछ चिकित्सक अन्य राज्यों एवं जिलों से बिना बिल की दवाई मंगवाकर अपने क्लीनिकों पर मरीजों को दे रहे हैं। जो जीएसटी की चोरी है। जीएसटी विभाग ऐसे डॉक्टरों की जांच करे। जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता, महामंत्री रजनीश कौशल, उपाध्यक्ष राजीव ग्रोवर, सर्जिकल संगठन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, सुनील अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन दवा की बिक्री से व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने कहा कि कुछ चिकित्सक अपने फॉर्मूलों की दवा बनवाकर मनमाने दाम पर बेच रहे हैं। यह दवाएं अन्य किसी स्टोर पर नहीं मिलती हैं। उन्हों...